बुधवार (3 मई) को देश के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश



बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में आई कमी



बारिश- बादलों से मौसम हो गया खुशगवार, आगामी 5 दिनों में भी देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के हैं आसार



दिल्ली, कोलकाता से लेकर जम्मू में हुई बारिश



दिल्ली-एनसीआर में 7 मई तक बादल, बारिश और बौछारों का जारी रहेगा दौर



IMD-उत्तर पश्चिमी भारत में 5 मई से बारिश का नया दौर शुरू होने की हैं संभावनाएं



मध्य और दक्षिण भारत में भी आने वाले 5 दिनों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं का रहेगा दौर



IMD -पश्चिमी हिमालय क्षेत्र बर्फबारी के हैं आसार



दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 4 मई से बारिश में कमी आने की है संभावना



IMD- तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार



देश के अन्य भागों में मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव आने के नहीं हैं आसार