उत्तर प्रदेश में अब लोगों को ठंड और शीतलहर से राहत मिल सकती है

प्रदेश में आज से मौसम बदल रहा है

इससे पहले सोमवार को भी ज्यादा इलाकों में खिली धूप निकली, जिससे लोगों को काफी राहत मिली

इस बीच 31 दिसंबर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश के आसार बन रहे हैं

मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है

यूपी में पिछले कई दिनों से शीत दिवस के हालात बने हुए हैं

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम के शुष्क ही रहने के आसार है

जबकि कुछ एक जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है

आज से प्रदेश में एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है जिसका बुधवार से प्रदेश में असर दिखाई देगा

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने की वजह से अब हवाओं का रुख़ भी बदल गया है

कुछ जगहों पर आकाशीय चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है