उत्तर प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है

तो वहीं मेरठ में पिछले 24 घंटों में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा

यहां का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

लखनऊ से लेकर नोएडा गाजियाबाद तक सर्दी से बुरा हाल है

मंगलवार देर रात पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों हल्की बारिश की फुहार भी देखने को मिली

जिसकी वजह से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है

मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर गंभीर शीत दिवस और पाला पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग के मुताबिक़ आज 24 जनवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है

इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के ज़्यादातर इलाक़ों में घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है

राज्य में कई जगहों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है.