कई ने किया गे बनने से इंकार, इस एक्टर ने बखूबी निभाया किरदार हम बात कर रहे हैं मोहित मलिक जो टीवी के जाने-माने एक्टर हैं मोहित फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं लेकिन उहोंने एक चमक सीरीज में गे का रोल प्ले किया था इस रोल को कई एक्टर्स ने करने को माना कर दिया था उनका कहना है कि उनको इस किरदार को निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई मोहित ने इस सीरीज के डायरेक्टर की तारीफ भी की आपको बताते चलें मोहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं अपने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देते रहते हैं अपने फैंस को चमक सीरीज एक म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है