चलिए जानते हैं इस साल ओटीटी पर कौन कौन-कौन सी सीरीज दर्शकों की फेवरेट रगी पंचायत सीजन 3 प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज है वहीं दूसरे नंबर पर है इंडियन ओटीटी की सबसे महंगी वेब सीरीज हीरामंडी रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं जीतू भैया की कोटा फैक्ट्री 3 ने इस बार भी अपना दबदबा बनाए रखा मोस्ट बिंज्ड 2024 की लिस्ट में 5वीं पोजीशन पर द लीजेंड ऑफ हनुमान सीरीज है धर्मा प्रोडक्शन की शो टाइम को भी ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है 7वीं पोजीशन पर गुल्लक का सीजन 4 रहा है इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर महारानी 3 है 9वें नंबर पर मनोज वाजपेयी की किलर सूप है 10वीं पोजीशन पअमेजॉन मिनी की सीरीज जमनापार को मिली है