टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं सुरभि चंदना सुरभि अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही अपने यूनिक फैशन के लिए भी जानी जाती हैं फैशन के मामले में ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं ब्राइडल लुक में बला की खूबसूरत दिख रही हैं एक्ट्रेस ऐसे में मॉडर्न एंड यूनिक ब्राइडल बनने के लिए आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं सुरभि का ये क्लासी लुक लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सी ग्रीन कलर की साड़ी में मैचिंग चुनरी पेयर की है इस साड़ी के साथ इन्होंने बेहद क्लासी जूलरी सेट कैरी किया है हाथों में मेंहदी, पिंक चूड़ी और गुलाब के फूल का गजरा लगाए बेहद प्यारी लग रहीं हैं सुरभि सी ग्रीन साड़ी में पिंक चूड़ियां एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं सुरभि का ये लुक कॉपी कर के आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी