क्लासिकल और ट्रेंडी ब्राइडल बनने के लिए लें, कियारा के साथ-साथ इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन कियारा आडवाणी के जैसी ब्राइडल बनकर आप दिखेंगी एकदम प्यारी रेड पहनने की है प्लानिंग, तो लें कैटरीना से इंस्पिरेशन मौनी रॉय जैसा लुक आप भी अपनी शादी या किसी फंक्शन में ले सकती हैं शादी में आप भी पेयर कर सकतीं हैं नेहा जैसा लहंगा वाइट लहंगे के साथ ग्रीन नेकलेस विथ रेड चूड़ी काफी बेतरीन लुक दे रहा है अपनी वेडिंग में आप आलिया की तरह ये ट्रेंडी लुक फॉलो कर सकती हैं परीणिती का ये लुक रीक्रिएट कर आप दिखेंगी सुपर क्लासी आजकल काफी ट्रेंड में है पेस्टल ब्राइडल लुक मौनी रॉय का ये लुक रीक्रिएट कर आप दिखेंगी बला की खूबसूरत