भाभी जी घर पर हैं में, गोरी मैम का रोल प्ले करने वालीं सौम्या का आज बर्थडे है एक्ट्रेस आज अपना 39 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं सौम्या अपने फैशन सेंस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं यूं तो गोरी मैम हर लुक में ही बलां की खूबसूरत दिखतीं हैं लेकिन लहंगे में,सौम्या कहर ढ़ाती हैं ऐसे में आप भी चाहती हैं गोरी मैम की तरह ग्लैमरस दिखना तो ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगे वेडिंग सीजन में सुपर क्लासी लुक चाहिए तो लें गोरी मैम से इंस्पिरेशन इस तरह का क्लासिकल लहंगा आप शादी या फेस्टिव सीजन में पहन बला की खूबसूरत दिखेंगी सौम्या जैसा लहंगा कैरी कर आप दिखेंगी एकदम परफेक्ट आजकल काफी ट्रेंड में हैं इस डिजाइन के लहंगे फ्लावर प्रिंटेड लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं आप