अवनीत कौर बेहद कम उम्र में आज इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं अवनीत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं एक्टिंग के साथ ही ये अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं यूं तो अवनीत हर लुक में ही सुंदर दिखती हैं लेकिन लहंगे में एक्ट्रेस कहर ढाती हैं ऐसे में वेडिंग सीजन में यंग गर्ल या दुल्हन की बहन ले सकती है अवनीत से इंस्पिरेशन आजकल काफी ट्रेंड में हैं इस तरह के लहंगे दुल्हन की बहन के लिए वेडिंग,फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है इस तरह के लहंगे इस तरह के लहंगे पहन आप भी दिखेंगी एकदम स्टाइलिश यूनिक लुक के लिए कैरी करें अवनीत जैसे ग्रीन लहंगे क्लासी लुक के लिए आप भी पेयर कर सकती हैं इस तरह के लहंगे