आपके घर में भी मीठा खाने की डिमांड होती है

तो फ्यूजन डेजर्ट कस्टर्ड रसगुल्ला जरूर करें ट्राई, जानें बनाने का तरीका

बनाने के लिए- आधा किलो फुल क्रीम दूध,

5 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर, 1/4 कप चीनी, 8-10 रसगुल्ला

1/2 कप दूध को कस्टर्ड पाउडर के साथ मिक्स कर लें

फिर गर्म आंच पर रखें और चीनी डालकर पकाएं

दूध में गांठ न बने इसलिए उसे लगातार चलाते रहें

कस्टर्ड में रसगुल्ला डालकर उसे अच्छे से चला लें

अब कस्टर्ड को 3-4 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें

बाद में कस्टर्ड रसगुल्ला को मेवे के साथ ठंडा-ठंडा परोसें.