मेष राशि- घर परिवार के साथ
समय बिता सकते है. आपके सम्मान में कमी आ सकती है.


वृषभ राशि- इस सप्ताह पहले से
अधिक मेहनत करने की जरुरत रहने वाली है.


मिथुन राशि- आर्थिक स्तिथि
मे सुधार होगा. परिवार की सामाजिक स्तिथि भी बेहतर होगी.


कर्क राशि- सप्ताह की शुरुआत में
आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


सिंह राशि- सुख सुविधाओं की
पूर्ति को भूलकर इस समय आप सिर्फ अपने करियर पर फोकस करे.


कन्या राशि- यह सप्ताह आपकी
उच्च शिक्षा के लिए सामान्य से बेहतरीन रह सकता है.


तुला राशि- इस सप्ताह के दौरान
आप अपनी मुसीबत से लड़ सकते है और आपको छुटकारा मिलेगा.


वृश्चिक राशि- अपना धन किसी
भी प्रकार की कमेटी या किसी भी गैरकानूनी निवेश में लगाने से बचें.


धनु राशि- इस सप्ताह समाज के
साथ-साथ घर-परिवार में भी आपको उचित मान-सम्मान मिलेगा.


मकर राशि- जब आपका दिल और दिमाग शांत होगा, तभी आप
अपने लिए कोई सही और बेहतर निर्णय ले सकेंगे.


कुंभ राशि- इस सप्ताह आपको
नई तकनीक को अपनाने और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने की ज़रूरत होगी.


मीन राशि- अपने मन में उठ रहे
सवालों को हल करें और ज़रूरत पड़े तो किसी प्रोफेशनल से सलाह लें.