मेष राशि- इस सप्ताह अपनी
सेहत को लेकर चिंता करने की ज़रुरत नहीं है.


वृषभ राशि- इस सप्ताह आप
शिक्षा के सन्दर्भ में विदेशी यात्रा पर भी जा सकते है.


मिथुन राशि- आपको हर बात पर
विचार विमर्श करके ही निर्णय लेना पड़ेगा.


कर्क राशि- करियर में आगे
बढ़ने के लिए किसी भी योजना को सोचने में असफल होंगे.


सिंह राशि- किसी धार्मिक
कार्यक्रम का आयोजन कराने का फैसला भी ले सकते हैं.


कन्या राशि- पढाई करते समय
बड़ो की मदद ले इससे आपको लाभ मिलेगा.


तुला राशि- अपनी संतान की
शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है.


वृश्चिक राशि- इस सप्ताह परिवार
के किसी सदस्य पर आँख मूंदकर विश्वास ना करें.


धनु राशि- आपके पास जल्द
ही पैसे या मुनाफ़ा आने के कई योग बनते दिखाई दें.


मकर राशि- घर में किसी सदस्य
की तबियत अचानक ख़राब हो सकती है.


कुंभ राशि- अपने प्रयासों को
रफ़्तार देते हुए, अपना मन अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखें.


मीन राशि- आप अपनी
रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करेंगे.