मेष राशि- कंपीटीटिव और
जनरल एग्जाम की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी.


वृषभ राशि- कठिनाई भरे इस
समय में आपका कोई मित्र काफी मददगार साबित होगा.


मिथुन राशि- कहीं से बड़ी
धनराशि प्राप्त होने पर आप लंबे से बने कर्ज को चुकता करेंगे.


कर्क राशि- सेहत संबंधित
समस्याएं भी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है.


सिंह राशि- मिड वीक में
करियर और बिजनेस रिलेटेड लंबी दूरी की यात्रा संभव है.


कन्या राशि- कामकाज की
अधिकता आपके स्वाभाव में चिड़चिड़ापन ला सकती है.


तुला राशि- पार्टनर के साथ
सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.


वृश्चिक राशि- स्टूडेंट्स को
मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी.


धनु राशि- किसी धार्मिक या
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.


मकर राशि- कोई भी फैसला
भावनाओं में बहकर या क्रोध में आकर न लें.


कुंभ राशि- कायक्षेत्र में आपकी
विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा.


मीन राशि- आपका आत्मविश्वास
बढ़ेगा, जिसकी बदौलत आप ऑफिस में अपना बेस्ट देंगे.