मेष राशि- अचानक कुछ बड़े खर्च
आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है.


वृषभ राशि- पारिवारिक निर्णयों में
आपकी भूमिका अहम रहेगी और सब आपका सहयोग करेंगे.


मिथुन राशि- अपनी सफलता को लेकर संतुष्ट नजर नहीं होंगे और
अधिक पाने की लालसा बनी रहेगी.


कर्क राशि- किसी व्यक्ति के साथ तकरार हो सकती है तो वहीं
खराब सेहत आपके शारीरिक कष्ट का कारण बनेगी.


सिंह राशि- अपनी सेहत और
संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें.


कन्या राशि- कार्यक्षेत्र या निजी
जीवन में क्रोध और अभिमान करने से बचें.


तुला राशि- किसी बड़ी जरूरत
को पूरा करने के लिए अपना संचित धन भी खर्च करना पड़ सकता है.


वृश्चिक राशि- इस सप्ताह अपनी
दिनचर्या और खानपान का खूब ख्याल रखें.


धनु राशि- परिवार के सदस्यों के
साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है.


मकर राशि- वाहन को सावधानी
के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है.


कुंभ राशि- नौकरी में मनचाही
जगह पर तबादला मिलने से पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा.


मीन राशि- करियर और बिजनेस
रिलेटेड की गई यात्रा मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेगी.