मेष राशि- आप अपने बिजनेस
को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.


वृषभ राशि- संतान से जुड़ी कोई
उपलब्धि आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी.


मिथुन राशि- बड़े डिसीजन लेते
समय पेरेंट्स का विशेष सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा.


कर्क राशि- जिम्मेदारियों को
निभाने के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है.


सिंह राशि- आपको अपनी सेहत
और संबंध पर भी ध्यान देना होगा.


कन्या राशि- लव पार्टनर से
मुलाकात न हो पाने पर मन बेचैन रहेगा.


तुला राशि- किसी प्रिय व्यक्ति के
घर में आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा.


वृश्चिक राशि- मनचाहे स्थान पर
तबादले की कामना पूरी हो सकती है.


धनु राशि- किसी बड़े पारिवारिक
मसले को सुलझा लेने पर परिजन आपकी तारीफ करेंगे.


मकर राशि- वीकेंड तक आपको
कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.


कुंभ राशि- परिवार के किसी
सदस्य के साथ चली आ रही गलतफहमी दूर होगी.


मीन राशि- जीवनसाथी के साथ
हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.