मेष राशि- फैमिली में कोई
धार्मिक मांगलिक कार्य सम्पन्न होने के योग बनेंगे.


वृषभ राशि- खान-पान और
दिनचर्या का ख्याल रखें, पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.


मिथुन राशि- आपको अपने
बिज़नेस रिलेटेड लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है.


कर्क राशि- लाइफ पार्टनर के
सुखद पल व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे.


सिंह राशि- वाणी पर नियंत्रण
रखें और किसी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं.


कन्या राशि- ऑफिस में किसी
भी कार्य को लेकर खूब सोच-समझकर निर्णय लें.


तुला राशि- पार्टनर की बड़ी
उपलब्धि आपकी और फैमिली की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी.


वृश्चिक राशि- घर के बुजुर्ग
व्यक्ति की सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी.


धनु राशि- अपने सोचे हुए
काम को समय पर निपटाने में पूरी तरह से कामयाब हो जाएंगे.


मकर राशि- कॉम्पिटिटिव एग्जाम
की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स की मेहनत सफल हो सकती है.


कुंभ राशि- बिज़नेस को लेकर
बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी.


मीन राशि- आप अपनी वाणी
और कार्य कुशलता से अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे.