मेष राशि- इस सप्ताह आपके मन में रचनात्मक विचारो की कमी नहीं होगी. वृषभ राशि- पारिवारिक शांति को भी नुकसान हो सकता है इस सप्ताह के दौरान. मिथुन राशि- जो भी जातक नौकरी की तलाश में है उनके लिए ये अवसर बहुत अच्छा है. कर्क राशि- इस सप्ताह बेहतर स्वस्थ जीवन के लिए अपने शरीर को थोड़ा आराम दे. सिंह राशि- कुछ भी ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. कन्या राशि- इस सप्ताह आप अपने जीवन में बहुत तरक्की करेंगे जिससे की आपको लाभ होगा. तुला राशि- आपकी आर्थिक स्तिथि में भी बदलाव आएंगे जिसे की आपको लाभ होगा. वृश्चिक राशि- निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी, आपको तनाव दे सकती है. धनु राशि- किसी शांत जगह पर जाकर, अपनी पढ़ाई करने का फैसला भी ले सकते हैं. मकर राशि- घर-ज़मीन या किसी घर के निर्माण कार्य में निवेश कर सकते हैं. कुंभ राशि- आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है जिससे बहुत लाभ होगा. मीन राशि- आप निवेश सोच समझ के करे जिससे आपको हानि न हो और लाभ हो.