मेष राशि- जीवनसाथी के साथ
किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है.


वृषभ राशि- अचानक से
कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है.


मिथुन राशि- कामकाजी
महिलाओं का घर और बाहर दोनों जगह मान-सम्मान बढ़ेगा.


कर्क राशि- परिवार के साथ हंसी-
खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.


सिंह राशि- आप मौसमी अथवा
पुरानी बीमारी के उभरने को लेकर खूब सावधान रहें.


कन्या राशि- शादी-शुदा जिंदगी में
लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा.


तुला राशि- धन के लेन-देन में
सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.


वृश्चिक राशि- लंबे समय से रुका
हुआ धन प्राप्त होगा. आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे.


धनु राशि- जीवनसाथी के साथ
हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.


मकर राशि- बिजनेस में आपको
अपने कंपीटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.


कुंभ राशि- घरेलू वाद-विवाद से
मिले तनाव का असर आपके कामकाज पर भी दिख सकता है.


मीन राशि- किसी धार्मिक या
मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.