मेष राशि- सप्ताह की शुरुआत मिलाजुली साबित होगी. आलस्य आप पर हावी रहेगा.



वृषभ राशि- कार्यस्थल में विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं.



मिथुन राशि- नौकरी करने वालों का मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है.



कर्क राशि- परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा.



सिंह राशि- सप्ताह की शुरुआत में दूसरों के भरोसे किसी काम की जिम्मेदारी लेने से बचें.



कन्या राशि- घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपकी मानसिक परेशानी का कारण बनेगी.



तुला राशि- छात्रों को सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करने की दरकार रहेगी.



वृश्चिक राशि- अचानक से ट्रांसफर या कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.



धनु राशि- परिवार के संग हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.



मकर राशि- सुख-सुविधा और घर की मरम्मत आदि पर धन खर्च भी खूब होगा.



कुंभ राशि- किसी भी कार्य को दूसरों के भरोसे करने या छोड़ने की गलती बिलकुल न करें.



मीन राशि- कार्यस्थल में भी सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा.