मेष राशि- नया सप्ताह स्वभाव में विनम्रता

मेष राशि- नया सप्ताह स्वभाव में विनम्रता लेकर आ रहा है. मन को शांति मिलेगी.

ABP Live
वृषभ राशि- मंगल का प्रवेश होगा. क्रोध

वृषभ राशि- मंगल का प्रवेश होगा. क्रोध अहंकार से दूर रहें. भूमि से लाभ होगा.

ABP Live
मिथुन राशि- ये सप्ताह धन के मामले में

मिथुन राशि- ये सप्ताह धन के मामले में चुनौती ला रहा है. खर्चों पर नियंत्रण रखें.

ABP Live
कर्क राशि- इस हफ्ते लग्जरी लाइफ के कारक

कर्क राशि- इस हफ्ते लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र का गोचर होगा, दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.

ABP Live

सिंह राशि- इस हफ्ते भ्रम की स्थिति से बचें. हानि उठानी पड़ सकती है. काम अधिक रहेगा.

ABP Live

कन्या राशि- अचानक धन लाभ हो सकता है. शांत रहें और गंभीरता से अपने लक्ष्य पर फोकस करें.

ABP Live

तुला राशि- इस हफ्ते अच्छी डील हाथ लग सकती हैं, मित्रों का सहयोग बना रहेगा.

ABP Live

वृश्चिक राशि- पूर्व में उठाए गए कदमों से तनाव और अज्ञात भय की स्थिति बनेगी.

ABP Live

धनु राशि- धन का प्रयोग सोच समझकर करें, यात्रा करनी पड़ सकती है.

ABP Live

मकर राशि- सेहत का ध्यान रखें. संक्रमण की शिकायत हो सकती है, सावधानी बरतें.

ABP Live

कुभ राशि- ये हफ्ता कुछ अच्छे अवसर प्रदान करेगा, जल्दबाजी में काम बिगड़ सकते हैं.

मीन राशि- पड़ोसियों से विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम बरतें, जल्द किसी का भरोसा न करें.