Generation Z में वे लोग आते है जो वर्ष 1995 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं.



ये राशिफल इन्ही लोगों के लिए है. तो आइए जानते हैं सप्ताहिक राशिफल.



मेष राशि-
इस सप्ताह लाइफ को डिसिप्लिन बनाने पर जोर देना होगा.


वृषभ राशि-
इस वीक आपको आपनी प्राथमिकताओं का तय करना होगा.


मिथुन राशि-
आपको अपने आसपास वेल विशर्स पहचानने होंगे.


कर्क राशि-
नए लॉंच होने वाले गैजेट्स आपको आकर्षित करेगें.


सिंह राशि-
सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है.


कन्या राशि-
सोशल मीडिया साइट पर आपकी सक्रियता चौंका सकती है.


तुला राशि-
किसी फंक्शन या किसी इंवेंट में भाग ले सकते हैं.


धनु राशि-
फोन को यूज करने की टाइमिंग को आपको घटना ही होगा.


वृश्चिक राशि-
फेक आईडी बनाकर दोस्ती करने वालों से बचकर रहें.


मकर राशि-
घर में आने वाले मेहमान और रिश्तेदारों से मिलने में रूचि दिखाएं.


कुंभ राशि-
इस वीक आपको अपनी हेल्थ पर गंभीरता से काम करना होगा.


मीन राशि-
पॉकेट मनी को सही खर्च करें नहीं तो दोस्तों से मांगने की स्थिति बन सकती है.