प्रॉपर्टी संबंधी निवेश की योजना
को साकार रूप देने का प्रयास करेंगे और सफलता भी प्राप्त होगी.


परिवार के सदस्यों के साथ
आपका व्यवहार सकारात्मक रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.


धार्मिक कार्य मे मन लगेगा घर में
कोई कीमती सामान आ सकता है.


पूरा सप्ताह संतुलित रहेगा आय
के स्रोत और साधन बढ़ने का समय है.


शुरुआत में किसी बात को लेकर
व्यर्थ की भाग दौड़ और परेशानी रहेगी.


परिवार के सदस्यों के साथ और
मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.


आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता
है और मानसिक उलझन बन सकती है.


आय के स्रोत बढ़ेंगे, धन ज्यादा
आएगा, धन कहीं निवेश भी करेंगे.


आपका भाग्य उत्तम रहने
वाला है घर में खुशियों का वातावरण रहेगा.