अगर एलियन कर लें किडनैप तो मिलेगा ये इंश्योरेंस!



हम अक्सर अलग-अलग इंश्योरेंस के बारे में सुनते आए हैं



क्या आपको पता है कि एक इंश्योरेंस ऐसा भी है, जो एलियन से रिलेटेड है



आप ऐसा सुनने के बाद हैरान रह सकते हैं, लेकिन ये सच है



इस इंश्योरेंस का नाम एलियन अब्डक्शन इंश्योरेंस है, जो कि एलियन के अपहरण के बाद मिलता है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में अब तक करीब 30 हजार से ज्यादा लोग ये इंश्योरेंस ले चुके हैं



इसके लिए शर्त यह है कि आपको अपने इलाके में एलियन मौजूद होने का प्रूफ देना होगा



बीते कई सालों में यूएफओ को लेकर काफी खबरें सामने आती रहती हैं



सोशल मीडिया पर आए दिन ये खबरें वायरल भी होती रहती हैं



यही वजह है कि लोग एलियन एब्डक्शन पॉलिसी को लेने लग गए हैं