नए साल पर इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

साल के आखिरी शुक्रवार भोजपत्र पर श्री यंत्र बना कर इसे घर के ईशान कोण में स्थापित करें.

यंत्र स्थापित करने के बाद इसकी नियमित रूप से पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

31 दिसंबर को अकोड़ा, खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़, खेजड़े की जड़, दुर्वा और कुश की जड़ लें.

इन सभी चीजों को चांदी के डिब्बे में रखते हुए पूजा करें. इससे नवग्रह शांत रहेंगे. इससे सुख के साधन बढ़ेंगे.

साल के अंतिम शुक्रवार हत्था जोड़ी को पूजा स्थान पर स्थापित कर 'धनम् देहि' मंत्र का जाप करें.

5 गोमती चक्र को ऊँ लक्ष्म्यै नम: मंत्र से शुद्ध कर लाल रंग की पोटली में बांधें और घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखें.

5 कौड़ियों को केसर या हल्दी से रंगकर पीले कपड़े में बांधें और इन्हें तिजोरी में रखें. इससे धन की कमी नहीं होती.

धन की कमी को दूर करने के लिए साल के आखिरी शुक्रवार की रात सवा किलो आटे में घी, शक्कर और दूध को मिलाकर 101 गोलियां बना लें.

इन गोलियों में आटा लगाकर मछलियों को खिलाएं. ऐसा करने से साल भर तक धन कमी नहीं रहेगी.