श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं पिछले साल उनकी हार्ट अटैक की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था श्रेयस को वेलकम टू जंगल के सेट पर शूट करते हुए हार्ट अटैक आया था बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत पर उन्होंने बताया कि वे सांस भी नहीं ले पा रहे थे बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने कईं बड़े खुलासे किए थे बॉबी ने बताया था कि श्रेयस की हार्ट अटैक के कारण 10 मिनट तक धड़कनें रुक गई थीं श्रेयस तलपड़े ने मराठी टीवी से बॉलीवुड तक खूब स्ट्रगल झेला है लेकिन आज 47 करोड़ की नेटवर्थ के साथ श्रेयस लग्जरी लाइफ जीते हैं श्रेयस के पास ऑडी, मर्सडीज जैसी कईं लग्जरी गाड़ियां भी हैं मुंबई में शानदार घर होने के साथ-साथ OTT प्लेटफार्म नाइन रासा के मालिक भी हैं