पसीने से भीगे रुमाल में करोड़ों बैक्टीरिया और वायरस होते हैं. जो बीमार करने के लिए काफी हैं. गीले रुमाल में चिपके बैक्टीरिया आपको काफी बीमार कर सकते हैं. गीले रुमाल में चिपके बैक्टीरिया स्क्रीन प्रॉब्लम्स का बढ़ावा दे सकते हैं. रुमाल कई बार इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है. रुमाल में चिपके वायरस और बैक्टीरिया से डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है. गीले रुमाल में जमे वायरस के कारण डर्मेटाइटिस बीमारी भी हो सकती है. रुमाल में खांसने या छींकने से वायरस चले जाते हैं. गीला और नमी वाले रुमाल में वायरस आसानी से पनप जाते हैं. रुमाल का दोबारा इस्तेमाल करने पर वायरल मुंह पर फैल जाते हैं. ऐसे में डायरिया, पेट दर्द और चर्म रोग हो सकते हैं. रुमाल में जमे बैक्टीरिया और वायरस आपको काफी बीमार कर सकते हैं.