वॉट्सऐप ने कुछ महीने पहले चैट लॉक फीचर पेश किया है



इसकी मदद से आप अपने निजी और Saucy चैट्स पर पासवर्ड लगा सकते हैं



अगर आपने इस फीचर को ऑन नहीं किया है तो अभी तुरंत ऑन कर लें



किसी भी चैट पर Chat Lock लगाने के लिए उसकी प्रोफाइल पर जाएं और चैट लॉक को ऑन कर लें



ऐसा करने पर चैट एक अलग फोल्डर में मूव हो जाएगी और केवल आप उसे फिंगरप्रिंट के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे



वॉट्सऐप ने हाल ही में क्रिएट कॉल लिंक का ऑप्शन ऐप में दिया है



इसकी मदद से आप तुरंत कॉल में 32 लोगों को ऐड कर सकते हैं. कॉल का लिंक आप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं



चैनल अपडेट भी अभी हाल ही में आया है. इसकी मदद से आप सेलेब्स और क्रिएटर्स के साथ जुड़ सकते हैं



आने वाले समय में आपको वॉट्सऐप में यूजरनेम फीचर मिलेगा जो ट्विटर और इंस्टाग्राम के यूजरनेम की तरह होगा



आप एक ही फोन में कई वॉट्सऐप अकाउंट खोल पाएंगे. इसके लिए कंपनी मल्टीप्ल अकाउंट फीचर पर काम कर रही है