अक्सर खबरें आती रहती हैं कि किसी व्यक्ति की गोली लगने से उसकी मौत हो गई गोली लगने के कुछ देर बाद ही शख्स मर जाता है आखिर गोली में ऐसा क्या होता है कि इंसान की तुरंत ही मौत हो जाती है? क्या इंसान की मौत दर्द होने से होती है या गन पाउडर के जहर से? गोली इंसान के शरीर में घुसकर कर उसे गंभीर चोट पहुंचाता है ज्यादा खून बहना मौत की वजह बनती है गोली जिन हेवी मेटल्स से बनी होती हैं उनके दुष्प्रभाव के कारण इंसान की मौत होती है इससे निकलने वाली गैस फ्यूम के कारण भी मौत होती है साथ ही गोली में काफी हीट होती है शरीर में लगने पर यह बहुत गर्मी पैदा कर देती है, जो मौत का कारण बन सकता है