दुनिया में जानवरों की कई प्रजातियां हैं

कुछ जानवर ऐसे भी हैं, जो पानी पर भी आराम से चल सकते हैं

बेसिलिस्क छिपकली पानी पर आराम से चल सकती है

इसका दूसरा नाम जीसस क्राइस्ट छिपकली है

ये नाम इस छिपकली को पानी में दौड़ने की क्षमता के कारण मिला

पश्चिमी ग्रीब्स पानी में काफी तेजी के साथ दौड़ते हैं

मछली पकड़ने वाली मकड़ियां भी पानी पर चलने की क्षमता रखती है

ये मकड़ियां अपने पैरों की मदद से पानी की सतह पर चल लेती है

अग्नि चींटियां भी पानी पर चल सकती है

ये चींटियों पानी में एक साथ चेन बनाकर चलती हैं