सिनेमा और फिल्मों को हर कोई जानता है

लेकिन फिल्मों के ग्रेड के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं

ए ग्रेड की फिल्में बड़े बजट की फिल्में आती हैं

फिल्म में काम करने वाले बड़े स्टारों को मोटी फीस दी जाती है

इस ग्रेड की फिल्मों को आप फैमिली के साथ देख सकते हैं

बी ग्रेड की फिल्में ज्यादातर छोटे शहरों में रिलीज होती हैं

बी ग्रेड की फिल्मों के कलाकार ज्यादा चर्चित नहीं होते हैं

ये फिल्में सस्ती, तकनीक से तैयार की जाती हैं

सी ग्रेड की फिल्मों का बजट बी ग्रेड की फिल्मों से भी कम होता है

इनमें काम करने वाले कलाकारों से दर्शक लगभग पूरी तरह से अनजान होते हैं