स्ट्रोक की समस्या दिमाग में ब्लड फ्लो में अचानक कमी या सिर के अंदर खून बहने के कारण होता है. मस्तिष्क के दौरे के लक्षणों की जल्द पहचान कर लेना अच्छा रहता हैं. तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त करने से जान बचने की संभावना बढ़ जाती है. त्वरित चिकित्सा से विकलांगता की संभावना को भी कम कर सकते हैं. स्ट्रोक आने पर चेहरे, हाथ या पैर अचानक सुन्न हो जाते है. शरीर के एक तरफ में कमजोरी आना स्ट्रोक का संकेत हो सकता है. बिना किसी स्पष्ट कारण के चक्कर आना या जमीन पर गिर जाना. बोलने में परेशानी और भाषण समझने में कठिनाई होना स्ट्रोक का लक्षण होता है. बिना किसी ज्ञात कारण के अचानक सामान्य से अधिक सिरदर्द होना. अचानक एक या दोनों आँखों में देखने में कठिनाई भी स्ट्रोक साबित हो सकता है.