हमारे बाल और नाखून लगातार बढ़ते रहते हैं

बाल और नाखून में बचपन से लेकर बुढ़ापे तक ग्रोथ होती है

ये हमारे शरीर की स्किन के ऊपर उठते हुए मृत कोशिकाओं से बने होते हैं

ये मृत कोशिकाएं त्वचा के ऊपरी स्तर से ऊपर की तरफ बढ़ती हैं

त्वचा की जिस परत पर ये कोशिकाएं होती है उसे जीवाणु-जाल कहा जाता है

आखिर में ये कोशिकाएं बाल और नाखूनों का रूप लेती हैं

ये बढ़ते रहते हैं, जब तक कि वे अपनी विशिष्ट लंबाई तक नहीं पहुंचते हैं

इनके बढ़ने के लिए ग्लूकोज और प्रतीरोधक क्षमता की आवश्यकता पड़ती है

हमारे नाखून रोजाना लगभग 0.11 मिलीमीटर की दर से बढ़ते रहते हैं

उम्र बढ़ने के साथ ही इनके बढ़ने की गति भी धीमी हो जाती है