देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है भारत रत्न (सांकेतिक तस्वीर)



देश की सेवा के लिए दिया जाता है ये पुरस्कार



इन सेवाओं में शामिल हैं राजनीति, कला साहित्य, विज्ञान और सार्वजनिक सेवा



2 जनवरी 1954 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने की थी भारत रत्न की स्थापना



सबसे पहले तीन दिग्गजों को मिला था भारत रत्न
इसमें गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन शामिल थे


एक साल में तीन बार दिया जाता है भारत रत्न, जरूरी नहीं हर साल दिया जाए



देश के राष्ट्रपति करते हैं भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित



भारत रत्न पाने वाले को दिया जाता है मेडल और प्रमाणपत्र



सम्मान के साथ नहीं दी जाती है कोई भी धनराशि



पुरस्कार पाने वाले को मिलती है रेलवे की ओर से मुफ्त यात्रा की सुविधा