पति-पत्नी का रिश्ता काफी अनमोल होता है हर इंसान को एक समय पर एक साथी की जरूरत होती है इसलिए इंसान शादी करके महिला को अपनी अर्धांगिनी बनाता है पति-पत्नी एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं पति-पत्नी को हर समाज में अलग-अलग नामों से जाना जाता है पति-पत्नी को भोजपुरी में दुलहा-दुलहिन कहा जाता है पत्नी को भोजपुरी में मेहरारू या मऊगी भी कहा जाता है पति को भोजपुरी में मरद या भतार कहकर भी बुलाया जाता है पत्नी के अन्य नाम लुगाई, घरवाली बहू भी है वही अंग्रेजी भाषा में इन्हें हसबैंड-वाइफ कहा जाता है.