लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था

इसके मुख्य गेट को लाहौरी गेट कहते हैं

गेट के बाईं ओर आपको छोटी-छोटी दुकानें देखने को मिलेंगी

इस जगह को मीना बाजार कहा जाता है

यहां से सीधे आप दीवान-ए-आम पहुंच सकते हैं

यह वही जगह है जहां बादशाह आम जनता से मिला करते थे

दीवान-ए-आम से सीधे सामने बढ़ते हुए रंग महल देख सकते हैं

यह बहुत ही खूबसूरत इमारत है

रंग महल से बाएं मुड़कर दीवान-ए-खास पहुंच सकते हैं

जहां बादशाह अपने मंत्रियों और खास लोगों से मिला करते थे