काला रंग वैसे तो अशुभ माना जाता है लेकिन निगेटिव एनर्जी को दूर करने में यह कारगर है. काला रंग राहु के दुष्प्रभाव को कम करता है. शनिदेव का प्रिय रंग होने के कारण काजल का टीका लगाने से शनि कृपा बरसती है. माना जाता है कि काला टीका लगाने से नेगेटिव औरा का असर कम हो जाता है. जानकारों का मानना है कि काले रंग से नजर लगाने वाले की एकाग्रता भंग हो जाती है. इस कारण किसी व्यक्ति या वस्तु पर नेगेटिव एनर्जी हावी नहीं हो पाती. बच्चों को काला टीका लगाने से विशेष फायदा होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों में विद्युत चुम्बकीय विकिरण (Electromagnetic radiation) की कम होती है. ऐसे में बुरी नजर पड़ने पर बच्चे की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. काला टीका लगाने से बच्चे का विद्युत चुंबकीय विकिरण मजबूत होता है और बुरी नजर का असर नहीं होता.