काला रंग वैसे तो अशुभ माना जाता है लेकिन निगेटिव एनर्जी को दूर करने में यह कारगर है.

Image Source: Twitter

काला रंग राहु के दुष्प्रभाव को कम करता है.

Image Source: Pexels

शनिदेव का प्रिय रंग होने के कारण काजल का टीका लगाने से शनि कृपा बरसती है. 

Image Source: Pexels

माना जाता है कि काला टीका लगाने से नेगेटिव औरा का असर कम हो जाता है.

Image Source: Pexels

जानकारों का मानना है कि काले रंग से नजर लगाने वाले की एकाग्रता भंग हो जाती है.

Image Source: Twitter

इस कारण किसी व्यक्ति या वस्तु पर नेगेटिव एनर्जी हावी नहीं हो पाती.

Image Source: Pexels

बच्चों को काला टीका लगाने से विशेष फायदा होता है.

Image Source: Pexels

वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों में विद्युत चुम्बकीय विकिरण (Electromagnetic radiation) की कम होती है.

Image Source: Pexels

ऐसे में बुरी नजर पड़ने पर बच्चे की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

Image Source: Pexels

काला टीका लगाने से बच्चे का विद्युत चुंबकीय विकिरण मजबूत होता है और बुरी नजर का असर नहीं होता.