कुछ लोगों को गलतफहमी है कि जुड़वां बच्चे किसी तरह की कमी या परेशानी के कारण होते हैं.

Image Source: Getty Images

जुड़वां बच्चे होने के एक के ज्यादा कारण हो सकते है.

Image Source: Getty Images

जुड़वां बच्चे होने का सबसे अहम कारण होता है अनुवांशिकता यानी जेनेटिक्स.

Image Source: Getty Images

यदि परिवार में पहले भी जुड़वा बच्चे हुए हैं तो गर्भवती महिला के जुड़वां बच्चे होने की ज्यादा संभावना रहती है.

Image Source: Getty Images

स्टडीज में पाया गया है कि सामान्य से ज्यादा हाइट और वेट वाली महिलाओं में इसकी ज्यादा चांस है.

Image Source: Getty Images

उम्र बढ़ने के साथ महिला में जुड़वां शिशु होने की संभावना बढ़ती जाती है.

Image Source: Getty Images

उम्र के साथ महिलाओं में ऑव्युलेशन के दौरान एक से अधिक संख्या में अंडा रिलीज होते है.

गर्भनिरोधक गोलियां खाने से हुए हार्मोनल परिवर्तन भी जुड़वां बच्चों की वजह बन सकते है.

गर्भ में जुड़वां बच्चे होने पर प्रेगनेंसी के दौरान महिला में कुछ लक्षण नजर आते है.

Image Source: Getty Images

ज्यादा ब्लीडिंग, भूख, थकावट और मॉर्निंग सिकनेस होना जुड़वां बच्चों के लक्षण है.