काफी समय से चांद पर इंसानों को बसाने की चर्चा हो रही है

इसको लेकर कई स्पेस मिशन भी हो रहे हैं

अगर इंसान अभी चांद पर रहने जाए तो क्या-क्या दिक़्क़तें आ सकती हैं?

चांद के पास अपना कोई वातावरण नहीं है

इसकी वजह से वहां सांस लेने के लिए ऑक्सीजन नहीं है

इसके अलावा चांद का तापमान भी कोई भी इंसानी शरीर नहीं झेल सकता है

यहां दिन में तापमान 100 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाता है

वहीं, रात में तापमान माइनस 175 डिग्री तक गिर जाता है

चांद पर लगातार कई ल्कापिंड भी गिरते हैं

पानी का इंतजाम हो जाने के बाद भी चांद पर रहना मुश्किल साबित होगा