भारतीय रेलवे में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाएं होती हैं

स्लीपर क्लास में दो लोअर और दो मिडिल बर्थ दिव्यांग के लिए होते हैं

एसी-3 में एक लोअर और एक मिडिल बर्थ भी इनके लिए रिजर्व होती है

3E कोच में एक लोअर बर्थ और एक मिडिल बर्थ इन यात्रियों के लिए है

इन यात्रियों को 25 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक की छूट मिलती है

इस छूट के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी है

भारतीय रेलवे द्वारा दिव्यांग यात्रियों को व्हील चेयर की भी सुविधा दी जाती है

मांग करने पर स्टेशन द्वारा व्हील चेयर की सुविधा दी जाती है

इसके तहत, एक स्टाफ व्हील चेयर के साथ यात्री को ट्रेन तक पहुंचता है

हालांकि, व्हील चेयर स्टाफ को उसका किराया देना पड़ सकता है