धुआं नाक की बाहरी परत को डैमेज करने लगता है

सिगरेट की हीट से मुंह, चेहरे और नाक की स्किन पर असर पड़ता है

होंठ काले पड़ने लगते हैं और झुर्रियां आने लगती हैं

धुआं दांतों के इेमल पर जमा होकर उन्हें पीला करने लगता है

मुंह के अंदर की स्किन डैमेज होने लगती है

दांतों के बीच की कैविटी में टार जमने लगता है

धुआं गले में मौजूद पतली झिल्ली को नुकसान पहुंचाता है

मुंह में लार कम बनती है, मुंह सूखने लगता है

थ्रोट इन्फेक्शन और कैंसर बनने लगता है

तंबाकू के केमिकल्स वोकल कॉर्ड को डैमेजक करने लगते हैं

काफी समय तक सिगरेट पीने से गले का कैंसर भी हो सकता है