कतर एक मुस्लिम बहुल देश है

यहां की 76% आबादी इस्लाम धर्म को मानती है

सरकार आपराधिक और नागरिक नियमों का पालन इस्लामिक तरीके से करती है

यहां शरीया कानून के मुताबिक सजाएं दी जाती हैं

धर्मत्याग, समलैंगिकता, ईश्वर निंदा के लिए मृत्युदंड का प्रवधान है

कतर में शराब पीने या अवैध संबंधों के लिए कोड़े मारने की सजा दी जाती है

कतर में जासूसी या राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ खतरों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है

वन नाइट स्टैंड करने पर 7 साल की सजा दी जाती है

खुले में रोमांस करने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है

चोरी करने पर भी यहां 2 साल की सजा दी जाती है