PCOS का मतलब पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम होता है PCOS होने पर महिलाओं के शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस होने लगता है साथ में ओवरीज में सिस्ट भी बन जाती है आइए जानते हैं PCOS के महिलाओं में क्या लक्षण होते हैं चेहरे पर मुंहासे और बाल का आना पीरियड्स का अनियमित होना पेल्विक पेन होना प्रेगनेंसी में दिक्कत आना हेयर फॉल ज्यादा होना त्वचा का काला पड़ना.