लीवर शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है ये खाना पचाने, विषाक्त पदार्थ निकालने आदि में मदद करता है इसके कमजोर होने से शरीर में कई तरह की परेशानियां होती हैं लीवर कमजोर होने के प्रमुख लक्षण ये हैं: पेट में दर्द या सूजन होना थकान या कम ऊर्जा महसूस करना भूख न लगना व वजन कम होना त्वचा या आंखों का पीलापन पित्त में सुधार न होना या लाल होना बदहजमी और सुखी चिपचिपी त्वचा.