मरने से पहले इंसान क्या-क्या देखता है होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन ने एक रिपोर्ट में बताया जूली मैकफैडेन 10 साल से नर्स हैं जूली ने बताया जब इंसान की मृत्यु करीब होती है तो उन्हें क्या दिखाई देता है मरने वाले लोगों को अंतिम क्षणों में खास चीजें दिखाई देती हैं उन्हें गुजरे हुए दोस्त, परिवार के सदस्य और पालतु जानवर दिखाई देते थे जूली ने ये भी बताया की वो उन्हें सांत्वना देने आते थे जैसे कि हम आपको जल्दी लेने आ रहे हैं या चिंता मत करो उन्होंने बताया की ये चीज होना उनके लिए काफी आम बात है कभी उन्हें सपने में दिखते हैं तो कभी हकीकत में दिखते हैं.