इजरायल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से जंग जारी है जिसमें हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है इस पूरे विवाद के बीच एक गांव का जिक्र हो रहा है इस गांव में यहूदी और फिलिस्तीनी एक साथ रहते हैं इजरायल के यरूशलम और तेल अवीव के बीच यह गांव है जहां पर हजारों की संख्या में यहूदी और फलिस्तीनी रहते हैं रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव का नाम अरबी में वाहल अल सलाम है जिसका मतलब शांति का मरूद्यान होता है इस गांव में 70 से ज्यादा परिवार रहते हैं इनमें यहूदी और अरब दोनों ही शामिल हैं