आजकल बुखार का जोर काफी ज्यादा है बुखार का बड़ा कारण मच्छर बताया जाता है कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं आखिर इसका क्या कारण है कभी आपने सोचा है वैज्ञानिकों ने इसको लेकर एक अध्ययन किया था जिसमें पाया गया कि कुछ लोग मच्छरों के लिए चुंबक की तरह होते हैं दरअसल, उन लोगों के शरीर से एक खास तरह की गंध निकलती है जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है इसका कारण त्वचा में कार्बोक्सिल एसिड का लेवल ज्यादा होना भी है जिसकी वजह से मच्छर ज्यादा काटते हैं