हवाई जहाज के सफर में कुछ लोगों को ऊंचाई से दिक्कत होती है साथ ही कुछ लोगों को कान में दर्द की समस्या होती है ऊंचाई का डर एक फ़ोबिया होता है लेकिन हवाई यात्रा में कान में दर्द होने के पीछे वैज्ञानिक कारण होता है साइंस की भाषा में इसे Airplane Ear कहते हैं जब प्लेन अधिक ऊंचाई में जाता है या ऊंचाई से नीचे उतरता है तो हवाई जहाज के अंदर और बाहर का एयर प्रेशर भी तेजी से बदलने लगता है इस वजह से कुछ लोगों के कान में दर्द महसूस होता है इसके अलावा कान बंद होने की दिक्कत भी होती है कुछ निगलने या जम्हाई लेने से आराम मिल सकता है