आपने भी शायद किसी के छूने से या किसी को छूने पर करंट का झटका महसूस करा होगा.

Image Source: Getty Images

इस तरह का शॉक लगना हमारे शरीर की नसों से संबंधित होता है.

Image Source: Getty Images

एक्सपर्ट ने बताया कि यह बहुत ही साधारण प्रक्रिया होती है.

Image Source: Getty Images

विटामिन B12, B6 और B1 की कमी से ऐसा शॉक लगता हैं.

Image Source: Getty Images

न्यूरोलोजिस्ट के अनुसार, हमारे शरीर में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी होती रहती हैं.

Image Source: Getty Images

नसों के ऊपर म्येलिन शीथ की कोटिंग रहती है.

Image Source: Getty Images

एक ही स्थिति में बहुत देर तक रुके रहने से बॉडी में इलेक्ट्रॉन्स डिस्टर्ब हो जाते हैं.

Image Source: Getty Images

इस समय किसी के छूने से नसों की म्येलिन शीथ एक्टिव हो जाती हैं.

Image Source: Getty Images

म्येलिन शीथ डिस्बैलेंस होने से करंट महसूस होता है.

Image Source: Getty Images

इसका महसूस होना व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर होता है.