आपने देखी होगा कि खाली सिलेंडर ही उठाने में काफी भारी होता है इतनी सख़्त बॉडी होने के बावजूद भी सिलेंडर कैसे फट जाता है? आम सोच के विपरीत सिलेंडर फटने में 5 से 10 मिनट लगते हैं इसका आभास आपको लीक हो रही गैस की बदबू से हो जाएगा जैसे-जैसे सिलेंडर से गैस कम होती है उसमें प्रेशर कम होता जाता है प्रेशर कम होने से आग सिलेंडर के अंदर जाती है इस वजह से सिलेंडर फट जाता है सिलेंडर फटने की दूसरी वजह है उसका एक्स्पायरी होना इसकी जानकारी आपको उस पर लिखे कोड से मिल जाएगी उसमें लिखे अल्फ़ाबेट के साथ लिखा नम्बर एक्स्पायरी डेट बताता है