अक्सर अपने गाड़ियों से काला धुआं निकलते हुए देखा होगा

लेकिन जेट इस मामले में अलग हैं

जेट प्लेन आसमान में सफेद धुआं छोड़ता हुआ जाता है

इन सफेद लकीरों को कंट्रेल्स कहते हैं

दरअसल, जेट अपने पीछे गर्म हवा छोड़ता है

वहीं, आसमान में तापमान ठंडा होता है

ठंडी हवा वहां गर्म हवा के संपर्क में आकर जम जाती है

तब हमें ये लकीरें या कंट्रेल्स दिखाई देते हैं

वायुमंडल में पानी की मात्रा ज्यादा होने पर ये और साफ दिखती हैं

ये वैसा ही जैसे सर्दियों में सांस छोड़ने पर हमारे मुंह से धुआं नजर आता है